बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अलाना पांडे अपने ग्लैमरस और सिजलिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
अलाना पांडे ने कुछ समय पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी रचाई. दोनों की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
शादी के बाद अब अलाना की बोल्डनेस और भी ज्यादा बढ़ गई है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
अलाना पांडे नए फोटोज में गोल्डन जालीदार ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं, जिसको उन्होंने व्हाइट कलर के मिनी स्कर्ट संग टीम अप किया है.
अलाना ने बिकिनी लुक को ट्रेंडी नेक पीसेस के साथ कंप्लीट किया है. स्टाइलिश चोकर और मल्टी लेयर्स चेन में अलाना का लुक देखने लायक है.
अलाना ने अपने व्हाइट स्कर्ट को भी डिफ्रेंट और ट्रेंडी चेन्स लगाकर ग्लैम लुक दिया है.
इस सिजलिंग आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट को श्रग स्टाइल में कैरी करके अपने लुक में तड़का लगाया है.
Pic Credit: Getty Imagesहमेशा की तरह अलाना ने अपने मेअकप को न्यूड रखा है. कर्ली ओपन हेयर और फंकी सनग्लासेस में अलाना का किलर लुक देखने लायक है.
अलाना ने अपने बिकिनी लुक को नेक पीसेस के साथ थोड़ा इंडियन टच देने की कोशिश की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने लिखा- आपका आउटफिट काफी अच्छा है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये अब तक का मेरा फेवरेट आउटफिट है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई इतना हॉट कैसे दिख सकता है? कई यूजर्स अलाना की फोटोज पर फायर और हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दे रहे हैं.