एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे विदेशी बॉयफ्रेंड आइवर संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
इस ड्रीमी वेडिंग की फोटोज अनन्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
अलाना और आइवर, दोनों ही व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे को वचन देते इनकी फोटोज खूब शेयर की जा रही हैं.
16 मार्च का दिन पूरे पांडे परिवार के लिए बहुत बड़ा और स्पेशल रहा.
कजिन अलाना की शादी में अनन्या ने पेस्टल ब्लू और व्हाइट साड़ी पहनी थी.
पिंक ब्लश मेकअप और डायमंड जूलरी से अनन्या ने लुक कम्प्लीट किया था.
इस साड़ी के साथ सिल्वर हैवी सुरोस्की वर्क ब्लाउज पहना था जो बिकिनी शेप में था.
एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत और सिजलिंग दिख रही थीं.
अनन्या ने खुद का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें हर कोई उनकी केवल तारीफ ही करता नजर आ रहा है.