21 March 2024
Credit: Alanna Instagram
अनन्या पांडे की कजिन अलाना के घर जल्द गुडन्यूज आने वाली है. वो पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.
अलाना अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी एंजॉय कर रही हैं. अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
अब उन्होंने जेंडर रिवील वीडियो शेयर किया है. अलाना पति Ivor McCray के साथ लॉस एंजिलिस में रहती हैं. वहां जेंडर रिवील लीगल है.
वीडियो में अलाना और उनके पति एक गार्डन में बैठे हैं. टेबल पर व्हाइट हार्ट शेप्ड केक रखा है, जिसमें बेबी लिखा है.
टेबल पर कैंडल, पेस्टल फ्लॉवर्स और टेडी बियर, बलून से डेकोरेशन की गई है. जेंडर रिवील पार्टी का ये सेटअप काफी ड्रीमी है.
अलाना और आइवर हाई फाइव देते हैं. फिर कपल एकसाथ मिलकर केक कट करता है. व्हाइट दिखने वाले केक के अंदर सी-ब्लू क्रीम थी.
आइवर ने हंसते हुए कहा- बॉय है. कपल के घर नन्हा राजकुमार आएगा. फिर अलाना और आइवर इमोशनल हो गए. पति ने अलाना को किस की.
बेबी बॉय के बारे में जानकर वो खुश हुए. इस ओकेजन के लिए कपल ऑल व्हाइट लुक में दिखा. ये वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं.
28 फरवरी 2024 को कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, पिछले साल 2023 में दोनों ने शादी रचाई थी. अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की की बेटी हैं.