हीरोइन बनी अनन्या की कजिन, इवेंट में दिखाया बेबी बंप, यूजर्स बोले- क्या जमाना आ गया?

20 March 2024

Credit: Yogen Shah

अनन्या पांडे के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी कजिन अलाना ने भी शोबिज में एंट्री मार ली है. वो यूट्यूबर और डिजिटिल क्रिएटर भी हैं.

ट्रोल हुईं अनन्या की कजिन

सोशल मीडिया की स्टार रहीं अलाना अब हीरोइन बन गई हैं. उनका डेब्यू प्रोजेक्ट अनाउंस किया गया है.

प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को टीज किया. इसमें अलाना की सीरीज भी अनाउंस की गई है.

प्रोजेक्ट का नाम है द ट्राइब. इसमें इंडियन इंफ्लूएंसर्स की बेखौफ जर्नी को दिखाया जाएगा, जो लॉस एंजिलिस में ग्लोबल फेम तलाश रहे हैं.

प्राइम वीडियो के इवेंट में अलाना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहुंचीं. ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट में वो स्टनिंग लगीं.

अलाना ने स्टेज पर बहन अनन्या से मुलाकात की. ओपन कर्ली हेयर्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.

अलाना के यूं इवेंट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है. एक ने लिखा- क्या जमाना आ गया है.

यूजर ने कहा- बेशर्मी की हद है. किसी ने एक्ट्रेस को शेमलेस का टैग दिया है. शख्स ने लिखा- क्या होगा इस दुनिया का आने वाले टाइम में.

अलाना के अलावा इस शो का हिस्सा अलाविया जाफरी, अल्फिया जाफरी, अर्याना गांधी, हार्दिक जावेरी, Srushti Porey भी हैं.