ड‍िलीवरी डेट से 42 दिन पहले पैदा हुए थे अहान, फिल्मी है सैयारा के हीरो की बर्थस्टोरी

23 July 2025

PHOTO: Instagram @deannepanday

'सैयारा' फिल्म के लीड हीरो अहान पांडे रातोरात स्टार बन गए हैं. उनका खुमार फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.

फिल्मी है अहान की लव स्टोरी 

PHOTO: Instagram @deannepanday

पर क्या आप जानते हैं कि 'सैयारा' के हीरो की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. करीब 2 महीने पहले अहान की बहन अलाना पांडे ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया था.  

PHOTO: Instagram @deannepanday

व्लॉग में वो मां डियाने पांडे संग अहान को लेकर बात करती दिखीं. डियाने ने कहा कि 'अहान के जन्म की स्टोरी बहुत फिल्मी है. अहान प्रीमैच्योर हुआ था.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'उसका जन्म डिलीवरी डेट से 45 दिन पहले हो गया था. मैं हॉस्पिटल स्कैन के लिए गई थी, लेकिन मुझे एडमिट कर लिया गया और इमरजेंसी में मेरी डिलीवरी कराई गई.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'अहान बिल्कुल चूहे के साइज का हुआ था. जब मुझे होश हो आया, तो वो मेरे पास नहीं था. मैंने पूछा कि मेरा बच्चा कहां है, तो उसके दादा जी ने बताया कि वो NICU में है.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'क्योंकि उसके दादा जी नानावटी हॉस्पिटल में काम करते थे. इसलिए उसे वहां शिफ्ट कराया गया.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'अहान को थर्माकोल बॉक्स में रखकर वहां ले जाया गया. इधर मेरे ब्रेस्ट से मिल्क आ रहा था. मैं उसे देखने के लिए हॉस्पिटल गई.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'सब लोग मुझे मना कर रहे थे कि मेरा सी-सेक्शन हुआ. मुझे आराम की जरुरत है. मैं उससे मिलने ना जाऊं. पर मैं गई. मैं व्हीलचेयर पर बैठकर उससे मिलने के लिए गई.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

'मैं 11 दिन तक हॉस्पिटल में रही और उसे वहीं ब्रेस्टफीड कराया. NICU में अहान से भी छोटे-छोटे बच्चे थे. उसके दादा मुझे समझा रहे थे, लेकिन मैं अपना बच्चा देखने के लिए पैनिक कर गई थी.'

PHOTO: Instagram @deannepanday

डियाने ने ये भी कहा कि सी-सेक्शन का दर्द भयानक होता है. इस दर्द में वो अपने बेटे अहान से मिलने के लिए तड़प रही थीं. उन्होंने कहा कि अहान की लाइफ बिल्कुल फिल्म जैसी है. 

PHOTO: Instagram @deannepanday