'सैयारा' से मचाई धूम, अब दूल्हा बनेगा अनन्या का भाई? बोला- बच्चे चाहता हूं...

22 July 2025

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से हर ओर धूम मचा दी है. अहान का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.

अहान बनेंगे दूल्हा?

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

अहान ने लोगों पर अपना ऐसा जादू चलाया कि दो-तीन दिन में उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग एक मिलियन से ज्यादा हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

PHOTO: Instagram @alannapanday

वीडियो में अहान अपनी बहन अलाना पांडे संग शादी पर बात करते दिखे. अलाना उनसे पूछती हैं कि तुम्हारे लिए शादी की सही उम्र क्या है?

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

जवाब में एक्टर कहते हैं कि 'मैं सच कहूं तो शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. लेकिन मैं बच्चों के बारे में सोचता हूं.'

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

'मुझे बच्चों से काफी प्यार है.' अहान की बात सुनकर उनकी बहन हंसने लगती हैं.

PHOTO: Instagram @alannapanday

अहान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं ना कि शादी पर.

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

अहान और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

PHOTO: Instagram @vijayofficial__007