22 July 2025
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से हर ओर धूम मचा दी है. अहान का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
अहान ने लोगों पर अपना ऐसा जादू चलाया कि दो-तीन दिन में उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग एक मिलियन से ज्यादा हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
PHOTO: Instagram @alannapanday
वीडियो में अहान अपनी बहन अलाना पांडे संग शादी पर बात करते दिखे. अलाना उनसे पूछती हैं कि तुम्हारे लिए शादी की सही उम्र क्या है?
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
जवाब में एक्टर कहते हैं कि 'मैं सच कहूं तो शादी के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. लेकिन मैं बच्चों के बारे में सोचता हूं.'
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
'मुझे बच्चों से काफी प्यार है.' अहान की बात सुनकर उनकी बहन हंसने लगती हैं.
PHOTO: Instagram @alannapanday
अहान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वो फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं ना कि शादी पर.
PHOTO: Instagram @ahaanpandayy
अहान और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है.
PHOTO: Instagram @vijayofficial__007