इस हैंडसम हंक को डेट कर रहीं अनन्या पांडे, रिश्ता कंफर्म? 'BF' का अंबानी परिवार से खास कनेक्शन

2 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या का नाम फॉर्मर माडल वॉकर ब्लैंको संग जुड़ रहा है.

रिश्ते में अनन्या पांडे?

बीते लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि अनन्या और वॉकर ब्लैंको एक दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया. 

लेकिन अब अनन्या पांडे की लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी के बाद वॉकर ब्लैंको संग उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.

दरअसल, अनन्या पांडे को फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चॉइस कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है.

अनन्या को अवॉर्ड मिलने पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने उन्हें काफी स्वीट अंदाज में विश किया.

दरअसल, अवॉर्ड के साथ अनन्या पांडे ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके बाद वॉकर ने अवॉर्ड के साथ अनन्या पांडे की एक तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर करके एक्ट्रेस को बधाई दी. 

अनन्या की फोटो के साथ वॉकर ब्लैंको ने हार्ट इमोजी भी बनाई. वॉकर की इस स्पेशल पोस्ट को अनन्या ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया. साथ ही कैप्शन में प्यार लुटाते हुए वॉकर का निक नेम लिखा- Walkieee. 

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अनन्या और वॉकर की एक दूसरे के लिए की गई लविंग सोशल मीडिया पोस्ट देखकर फैंस का मानना है कि दोनों प्यार में हैं. 

वॉकर ब्लैंको की बात करें तो वो एक फॉर्मर माडल हैं. फिलहाल वॉकर जामनगर में अनंत अंबानी के 'वंतारा एनिमल पार्क' के लिए काम कर रहे हैं. वो अंबानी परिवार के काफी करीब हैं. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको कब अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हैं.