अनन्या ने पहनी नकली 'पत्तियां', यूजर्स बोले- ये उर्फी को टक्कर दे सकती है
चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे करियर वाइज काफी अच्छा ग्रो कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी यह देती रहती हैं.
हाल ही में एक इवेंट में अनन्या पांडे ब्लू ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
ड्रेस तो ठीक है, लेकिन जो इसके साथ उन्होंने स्कर्ट कैरी की थी, वह नकली 'पत्तियों' से बनी थी.
अनन्या पांडे के इस आउटफिट को देख यूजर्स को उर्फी जावेद की याद आ गई.
यूजर्स ने कॉमेंट कर लिखा कि अनन्या, फैशन के मामले में उर्फी को काफी अच्छी टक्कर दे सकती हैं.
एक्ट्रेस के आउटफिट की डिटेलिंग की बात करें तो ऑफ शोल्डर ब्लू शिमरी बिकिनी थी.
इसके नीचे अनन्या ने छोटी पत्तियों से बनी थाई हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी.
बालों को जेल से सेट किया था और न्यूड मेकअप था.
इसके साथ ही अनन्या ने ब्लू कलर की पॉइंटेड हील्स पहनी हुई थीं.