13 साल छोटी हीरोइन के प्यार में एक्टर, विदेश में गुपचुप रोमांस, एक-दूजे में खोया कपल

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर का खुल्लम खुल्ला प्यार टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. दोनों के स्पेन वेकेशन की तस्वीरें वायरल हैं.

आदित्य-अनन्या की फोटो वायरल 

उनकी साथ में नई फोटो सामने आई है. पुर्तगाल के एक रेस्टोरेंट में में दोनों बैठे हैं. डिनर डेट का मजा ले रहे हैं.

प्यार से भरी उनकी इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. आदित्य और अनन्या की एक-दूजे से नजरें नहीं हट रही हैं.

दोनों एक दूसरे को प्यार से देख रहे हैं. उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. ये फोटो उनके प्यार को बयां करती है.

ये फोटो देख लोगों का कहना है अनन्या को आदित्य से बेशुमार प्यार हो गया है. उनकी केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.

दोनों की उम्र में 13 साल का फासला है. इसके लिए अक्सर उनके रिश्ते और प्यार को ट्रोल भी किया जाता है.

इससे पहले कपल की स्पेन से लवी डवी फोटोज सामने आई थीं. पब्लिक में दोनों एक दूजे संग रोमांटिक होते दिखे थे.

आदित्य और अनन्या ने अभी तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. पर उनकी रोमांटिक फोटोज ने उनके प्यार को जगजाहिर कर दिया है.

वर्कफ्रंट पर आदित्य को पिछली बार द नाइट मैनेजर में देखा गया. उनकी अगली फिल्म मेट्रो... इन दिनों है. वहीं अनन्या ड्रीम गर्ल 2 में दिखेंगी.