13 साल छोटी हीरोइन संग सीक्रेट वेकेशन पर एक्टर, Leak हुआ वीडियो, विदेश में कर रहे रोमांस

19  जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बी-टाउन के लव बर्ड्स आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे बीते कुछ दिनों से चोरी-छिपे विदेश में एक दूसरे संग रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

आदित्य-अनन्या का रोमांस 

लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी छिपा नहीं रहता. अनन्या और आदित्य के लवी-डवी मोमेंट्स इंटरनेट पर हर रोज वायरल हो रहे हैं.

अब कपल का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अनन्या और आदित्य टूरिस्ट स्पॉट पर फैंस संग तस्वीरें क्लिक कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

हालांकि, आदित्य और अनन्या अलग-अलग ही फैन संग तस्वीरें क्लिक कराते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस कैजुअल कूल लुक में दिखीं. 

अनन्या ने जींस संग व्हाइट स्पेगेटी टॉप और ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी. कैप लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. आदित्य भी लूज टी-शर्ट और जींस में हैंडसम लगे. 

आदित्य और अनन्या के चेहरे की स्माइल से साफ जाहिर है कि दोनों विदेश में एक दूजे संग कितना खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

अनन्या-आदित्य के वायरल वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.

लेकिन कई लोगों का कहना है कि अनन्या-आदित्या का वायरल वीडियो पुराना है. एक यूजर ने लिखा- ये पुराना वीडियो है. दूसरे यूजर ने कहा- ये दिसबंर 2022 का वीडियो है.

अनन्या-आदित्य का वीडियो भले ही नया हो या फिर पुराना, कपल के फैंस तो उन्हें साथ देखकर ही खुश हो गए हैं. इससे पहले कपल की पुर्तगाल के रेस्टोरेंट से एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक दूजे की आंखों में खोए दिखे थे. 

बता दें कि अनन्या-आदित्य की उम्र में 13 साल का फासला है, लेकिन इससे दोनों को फर्क नहीं पड़ता. दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. फैंस को इंतजार है कि कब दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.