जश्न में डूबा अंबानी परिवार, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग का पहला वीडियो आया सामने

31 May 2024

Credit: Social Media

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग का सेकेंड सेलिब्रेशन 29 मई से इटली में क्रूज पर शुरू हो चुका है, जो 1 जून तक चलेगा.

अनंत-राधिका की शादी का जश्न

शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और करीना कपूर समेत तमाम स्टार्स कपल की खुशियों का हिस्सा बनने इटली पहुंचे हैं.

इटली से कपल की पार्टी की पहली झलक सामने आई है. इसमें अमेरिकन बैंड का जलवा दिखाई दिया. 

पार्टी में अमेरिकन म्यूजिक बैंड 'बैकस्ट्रीट बॉयज' अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधता नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो में 'बैकस्ट्रीट बॉयज' के मेंबर्स व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं और 'आई वॉना विद यू' गाने पर परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं. 

पार्टी में मौजूद लोग अमेरिकन म्यूजिक बैंड की परफॉर्मेंस पर झूमते नजर आये. 

'बैकस्ट्रीट बॉयज' फेमस अमेरिकन बैंड है. नो जहां भी जाता है, अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा देता है.

इसके अलावा इटली से अनन्या पांडे और रणवीर सिंह की भी फोटो सामने आई हैं. अनन्या इटली की खूबसूरती का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. 

वहीं रणवीर फुल जोश में पार्टी एंजॉय करने के लिये तैयार दिख रहे हैं. बता दें, बुधवार को इटली से शुरू हुई राधिका और अनंत की क्रूज पार्टी शुक्रवार को फ्रांस में खत्म होगी.