5 July 2024
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का शाही जश्न शुरू हो चुका है. अनंत 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं.
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में कई बड़े एक्टर, सिंगर, रैपर अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचाते नजर आएंगे.
संगीत सेरेमनी में सलमान खान धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं. बादशाह और करण औजला अपने गानों से जश्न में समां बांधने आ रहे हैं.
बादशाह और करण के अलावा इंटरनेशनल स्टार, सिंगर जस्टिन बीबर भी अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं.
संगीत सेरेमनी में जस्टिन पॉपुलर हिट्स Baby, Sorry, Peaches और Despacito जैसे गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं.
वहीं बात करें, अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन की, तो अंबानी फैमिली ने 8 तारीख को गृह पूजा रखी है. इसके बाद 10 तारीख को करीबियों के लिए शिव पूजा और यंगस्टर्स नाइट सेलिब्रेट होगी.
12 जुलाई को अनंत-राधिका सात फेरे लेंगे. इसके बाद 13 को आशीर्वाद यानी मिनी रिसेप्शन है. मेन रिसेप्शन 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. सोर्स- भावना अग्रवाल