7 Mar 2024
Credit: Instagram
बीती रात जामनगर में फिर से सितारों का मेला सजा. रिलायंस परिवार के लिए अनंत-राधिका का एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग बैश रखा गया.
एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग बैश की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिन्हें देखकर उन पर से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है.
एक तस्वीर में राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और श्वलोका मेहता रॉयल अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं.
अंबानी परिवार की दोनों बहुओं, बेटी-दामाद और बेटों को साथ देखकर फैंस का मन खुश हो गया है.
एक्सटेंडेड प्री-वेडिंग के लिए राधिका ने ऑरेंज और पिंक कलर का लहंगा पहना था. गहनों और बिंदी से सजी राधिका काफी खूबसूरत लगीं.
हमेशा की तरह राधिका मर्चेंट ने अपने क्लासी और रॉयल अंदाज हर किसी का ध्यान खींचा.
बीती रात अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की खुशियों में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए लैविश डिनर रखा था, जिसे सभी ने खूब एंजॉय किया.