Video: सद्गुरु संग झूमे रणवीर, धोनी ने खेला डांड‍िया, अंबानी परिवार की गरबा नाइट

7 Mar 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का जश्न अब तक खत्म नहीं हुआ है. बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स एक बार फिर सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचे.

अंबानी फैमिली के जश्न का Video

इस बीच सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का नया वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो गरबा नाइट का है.

जामनगर में हुई गरबा नाइट में अनंत-राधिका के साथ सभी सेलेब्स गुजराती रंग में रंगे दिखे.

गरबा नाइट में अंबानी परिवार के खूबसूरत कपल राधिका और अनंत ने जमकर डांडिया खेला. दोनों के चेहरे की मुस्कान वहां मौजूद मेहमानों का दिल जीतती दिखी.

सेलिब्रेशन के माहौल में फाल्गुनी पाठुक ने सुरों की महफिल सजाई, तो वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी और रणवीर सिंह गरबा नाइट एंजॉय करते नजर आए. 

खुशियों भरी शाम में ईशा अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, श्वलोका मेहता और आकाश अंबानी की खुशी भी देखने लायक थी. 

बड़े-बड़े सेलेब्स, सिंगर्स, क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन के अलावा सदगुरू भी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने के लिए जामनगर पहुंचे थे. 

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग जश्न का अनसीन वीडियो बता रहा है कि अंबानी परिवार ने फंक्शन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.