स्नीकर्स में दूल्हा बनकर आए अनंत अंबानी, सोशल मीडिया को पसंद आया कूल अंदाज

12 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: योगेन शाह

अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए तैयार हैं. वेडिंग वेन्यू पर दूल्हे अनंत अपने परिवार समेत पहुंच चुके हैं. 

अनंत अंबानी का कूल अंदाज

इस मौके पर अनंत अंबानी को स्नीकर्स पहने हुए देखा गया. अनंत का ये कूल अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

ऑरेंज शेरवानी पहने दूल्हे राजा अनंत अंबानी काफी अच्छे लग रहे थे. अपनी शेरवानी के साथ वो स्टाइलिश गोल्डन स्नीकर्स पहने दिखे.

अंबानी परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अंबानी को अपने परिवार के साथ देखा जा सकता है. अनंत के बड़े भाई आकाश ने भी स्नीकर्स पहने हैं.

अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी के लिए पिंक एंड पीच थीम को फॉलो करता नजर आया. घरवालों ने मैचिंग आउटफिट पहने. 

अनंत अंबानी की स्पोर्ट्स शोज पहने हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. यूजर्स उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

अनंत और राधिका की शादी आज शाम होनी है. इसमें देश से लेकर विदेशों तक के मेहमान शामिल होंगे. रेसलर जॉन सीना, हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां भी इसमें आई हैं.