राधिका मर्चेंट मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर हैं.
मेहंदी फंक्शन के लिए तैयार राधिका ने रेशम का फूशिया कलर का लहंगा पहना था
इस लहंगे को फेमस डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
लहंगे पर रेशम का खास काम किया गया है, वहीं ब्रॉड पत्ती बॉडर्स के साथ मल्टी कलर का एम्ब्रॉइडरी वर्क किया गया है.
लहंगे पर मिरर का भी खास वर्क है. ब्लाउज को क्रॉप्ड हेम के साथ डिजाइन किया गया है.
लहंगे के साथ मिनिमल मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल ने लुक को सिम्पल रखने के साथ ट्रेडिशनल टच दिया है.
वहीं राधिका की इन सुंदर फोटोज को पॉपुलर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने क्लिक किया है.
अंबानी के आलीशान बंगले एंटिलिया में 19 जनवरी को अनंत और राधिका की सगाई होने जा रही है.
29 दिसंबर 2022 को राधिका और अनंत की रोका सेरेमनी हुई थी.