3 March 2024
फोटो- सोशल मीडिया
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग बैश जोरों-शोरों पर हैं. आज इसका तीसरा और आखिरी दिन है, जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है.
सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के तमाम वीडियोज आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की पत्नी प्रिस्सिला, अनंत संग बातचीत करती नजर आईं.
ये बातचीत अनंत की घड़ी को लेकर थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है. अनंत से प्रिस्सिला ने पूछा कि ये किसकी बनाई हुई है?
अनंत ने कहा- ये घड़ी रिचर्ड मिल की है. इतने में मार्क कहते हैं कि हां, रिचर्ड काफी शानदार घड़ियां बनाते हैं. प्रिस्सिला कहती हैं कि आपकी ये घड़ी काफी कूल लग रही है.
इतने में अनंत शुक्रिया अदा करते हुए उनसे कहते हैं कि आप लोगों को जामनगर का टूर लेना है तो उसमें दो घंटे का समय लगेगा. आप लोग तैयार हैं.
मार्क अपनी पत्नी के साथ घूमने निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अनंत की घड़ी की भी काफी चर्चा हो रही है.
श्वेता तिवारी की फिटनेस दिनचर्या का सबसे महत्वपूर्ण पहलू उनका लगातार वर्कआउट रूटीन है। वह सक्रिय रहने और नियमित व्यायाम में शामिल होने के महत्व पर जोर देती हैं।