जामनगर में बोलीं नीता अंबानी- आप लोग लड़केवाले हैं... अनंत ने की जय श्री राम से शुरुआत

8 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

1-3 मार्च तक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन अद्भुत रहा. फिर 6 मार्च को जामनगर वासियों संग इसका जश्न मनाया गया. 

वीडियो हो रहा वायरल

सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, अरिजीत सिंह और जाह्नवी कपूर ने सबके लिए स्टेज पर परफॉर्म किया. सिर्फ इतना ही नहीं, नीता और मुकेश अंबानी ने स्पीच दी.

नीता अंबानी ने स्पीच देते हुए कहा- आज का दिन हम लोगों के लिए बीते दिनों से ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि हमारा पूरा रिलांयस परिवार जामनगर में हमारे साथ है. धन्यवाद, थैंक्यू. 

"दोस्तों, आप सभी लड़केवाले हो. आप सभी ने इस शादी में हाथ बंटाया. अपने घर में ही नहीं, बल्कि अपने दिलों में हमें और हमारे मेहमानों को जगह दी. अंबानी बेटी राधिका का दिल खोलकर स्वागत करें. दिल से शुक्रिया, थैंक्यू."  

नीता और मुकेश अंबानी, दोनों ने ही जामनगर के वासियों का धन्यवाद किया. साथ ही अनंत ने 'जय श्री राम' का जयकारा लगाते हुए कहा कि जामनगर उनके दिल के बेहद करीब है. 

उनका ज्यादातर समय जामनगर में बीतता है. अनंत ने कहा- मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन जामनगर मेरे लिए जन्नत से कम भी नहीं. राधिका ने भी सबका धन्यवाद किया. 

सलमान खान, शाहरुख खान और अरिजीत सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस देकर हर किसी को दिल खुश कर दिया. 

शाहरुख खान को मुकेश अंबानी ने स्टेज पर बुलाया तो एक्टर ने हाथ जोड़कर सिर झुकाया और नमस्ते कहा. मुकेश अंबानी ने भी शाहरुख को गले लगाया. 

फैन्स के बीच ये हाइलाइट्स वीडियो खूब देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया खोलते ही वो अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में पहुंच जाते हैं.