दिलजीत भाई 20 मिनट और... अनंत अंबानी की खास रिक्वेस्ट, पंजाबी सिंगर ने जोड़े हाथ

4 March 2024

फोटो- सोशल मीडिया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग के दूसरे दिन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करने पहुंचे थे. अपने गानों पर दिलजीत ने सभी को झूमने पर मजबूर किया. 

अनंत ने दिलजीत से की रिक्वेस्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिलजीत से अनंत एक खास रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि दिलजीत भाई बस 20 मिनट और.

अनंत की गुजारिश सुनकर दिलजीत ने उनसे कहा कि भाई, 20 क्या 30 मिनट लो. पार्टी चलती रहनी चाहिए. और ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई डांस करने लगा.

दिलजीत ने एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाए और धमाकेदार म्यूजिक से समा बांधा. अनंत को दिलजीत काफी पसंद हैं. ऐसे में वो चाहते थे कि उनके प्री वेडिंग पर परफॉर्म करने के लिए दिलजीत जामनगर आएं. 

दिलजीत ने अनंत की ख्वाहिश पूरी की. इसी के साथ सिंगर ने कई सेलेब्स को स्टेज पर बुलाकर उनका मनोरंजन किया, डांस कराया और गाने भी गुनगुनाए. 

शाहरुख खान भी दिलजीत के गानों पर थिरकने के लिए स्टेज पर आए. दिलजीत ने शाहरुख के आगे हाथ जोड़े और दोनों ने मिलकर काफी मस्ती की. 

बता दें कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग का जश्न खत्म हो गया है, लेकिन कहना पड़ेगा, ये 3 दिन जामनगर में यादगार रहे हैं. हर किसी के लिए स्पेशल रहे हैं.