5 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न जोर-शोर से मुंबई में चल रहा है. 5 जुलाई की शाम दोनों की संगीत सेरेमनी हुई. इसमें स्टार्स ने धूम मचाई.
अपनी संगीत सेरेमनी में कपल ने धमाकेदार एंट्री ली. इस मौके पर पैपराजी संग स्टार्स ने कपल को चीयर किया. दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे.
संगीत सेरेमनी के लिए अनंत और राधिका ने डेसिगनर अबू जानी और संदीप खोसला के बनाए खास आउटफिट पहने थे. इसकी डिटेल्स कमाल की थीं.
अनंत अंबानी ने सेरेमनी पर ब्लू एंड गोल्डन शेरवानी पहनी थी. डिजाइनर जोड़ी ने बताया कि अनंत के कुर्ते में असली सोने से बने धागे का इस्तेमाल किया गया है.
अनंत अंबानी ने मिडनाइट ब्लू कलर का बंधगला पहना था. इसपर रियल गोल्ड जरी, कसाब और सीक्विन से कढ़ाई की गई थी. अनंत का लुक डिवाइन था.
राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत लहंगा पहना था. डिजाइनर जोड़ी के मुताबिक, इस जबरदस्त लहंगे में असली स्वरोस्की क्रिस्टल लगे थे, जो बेस्ट माने जाते हैं.
इस यंग जोड़ी का लुक सही में देखने लायक था. दोनों रॉयल लुक में कमाल लग रहे थे. देखने वालों की नजरें अनंत और राधिका पर ही थमी हुई थीं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में परफॉर्म करने के लिए फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भारत आए थे. प्राइवेट कॉन्सर्ट में उन्होंने धूम मचाई.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. इसके बाद 13 जुलाई को दोनों का शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा.