बादशाह-औजला संग अनंत ने किया रैप, अनन्या-अर्जुन-विक्की का दिखा स्वैग, वीडियो VIRAL

6 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है. शादी से एक हफ्ता पहले रस्में शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में 5 जुलाई को संगीत नाइट रखी गई. 

अनंत अंबानी ने किया रैप

संगीत नाइट में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. सलमान खान, रणवीर सिंह, मीजान जाफरी, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने स्टेड पर डांस किया. जश्न मनाया.

इसी के साथ हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर ने भी परफॉर्म किया. हर कोई उनके गानों पर थिरकता नजर आया. जस्टिन के बाद बादशाह और करण औजला ने रैप किया. 

दोनों की जुगलबंदी देख वहां मौजूद हर कोई उनके साथ रैप करता दिखा. डांस करता दिखा. साथ ही जश्न में सराबोर होता नजर आया. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बादशाह और औजला, दोनों ही अनंत को रैप करवाते दिख रहे हैं. पास में विक्की कौशल, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर डांस कर रहे हैं.

तीनों की तिकड़ी, रैप करते हुए धूम मचाती दिख रही है. पर राधिका आसपास कहीं नजर नहीं आ रहीं. अनंत को पंजाबी सॉन्ग्स काफी पसंद हैं, इसलिए उन्होंने संगीत नाइट पर बादशाह और औजला की परफॉर्मेंस चुनी. 

बता दें कि अनंत और राधिका ने दो बार अपनी शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन किया. खूब चर्चा हुई. अब दोनों शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी होने वाले हैं.