शुभ आशीर्वाद: सामने आई राधिका की पहली तस्वीर, लहंगे में बने देवी-देवता, पेंट की प्रेम कहानी

12 जुलाई 2024

क्रेडिट: AFP/Getty

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सम्पन्न हो चुकी है. आज कपल का शुभ आशीर्वाद समारोह है, जिसमें सितारों के साथ-साथ कई धर्मगुरु नई जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं.

राधिका मर्चेंट का नया लुक

सेरेमनी से राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया है. राधिका ने खूबसूरत पिंक लहंगा पहना है, जिसपर इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की खूबसूरत 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया है.

राधिका के महंगे में अनंत संग उनकी प्रेम कहानी को पेंटिंग्स के सहारे दिखाया गया है. इसमें असली सोने से बनी जरदोजी का काम किया है. वहीं ब्लाउज में पूरी तरह रेशम की कढ़ाई की गई है.

डिजाइनर जोड़ी अबु जानी और संदीप खोसला ने इस खूबसूरत लहंगे को बनाया है. इसमें अनंत के फेवरेट हाथी भी बने हैं. राधिका ने अपने बालों में कमल के सुंदर फूल लगाए हैं.

12 जुलाई को अनंत संग राधिका मर्चेंट की शादी हुई थी. अपनी शादी के दिन राधिका ने खूबसूरत ट्रेडिशनल गुजराती रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना था. इसमें जरदोजी का काम हुआ था और फ्लोरल बूटी लगी थी.

इसके बाद विदाई में उन्हें शानदार रेड एंड ऑरेंज लहंगा पहने देखा गया. इस बनारसी लहंगे के साथ उन्होंने गुजरात से कच्छ से प्रेरित ब्लाउस और खूबसूरत बनारसी दुपट्टा पहना था.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया है, लेकिन दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों का एक जैसे सर्कल में ही उठना-बैठना था.

लेकिन बचपन से एक दूसरे को जानने के बावजूद दोनों को प्यार काफी वक्त बाद हुआ. साल 2018 में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें ऑलिव रोब पहने देखा गया था. 

यहां से दोनों की प्रेम कहानी का हिंट लोगों को मिला. इसके बाद से राधिका, अंबानी परिवार के हर इवेंट में नजर आने लगीं. अनंत की बहन ईशा अंबानी की शादी में राधिका शामिल हुई थीं.

और वहीं से वो लोगों की नजरों में आईं. ईशा की फूलों की चादर सेरेमनी के दौरान राधिका को उनके बगल में चलते देखा गया था.

तब से वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अनंत अंबानी संग उनकी करीबी को लेकर भी लोगों के मन में सवाल उठने लगे थे. ये रिश्ता दिसंबर 2022 में कन्फर्म हुआ.

दिसंबर 2022 में अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी हुई. ये सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी. इसके बाद 19 जनवरी 2023 को दोनों की गोल-धाणा सेरेमनी हुई.

फिर दोनों की सगाई अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में हुई. इसमें बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे. इस साल मार्च के महीने में गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था.

इस दौरान अनंत ने खुलासा किया था कि वो राधिका के साथ पिछले 7 सालों से ज्यादा से हैं. इसी सेलिब्रेशन के दौरान राधिका ने कहा था, '2020 के मार्च में मैं और अनंत यहां लॉकडाउन में फंस गए थे.'

'हम अपने परिवारों के पास नहीं जा सकते थे. परिवार से दूर रहना मुश्किल था, लेकिन हमने जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियों को तलाशना सीखा.'

'लेकिन जामनगर और अनंत के साथ छोटी खुशियां भी जिंदगी में एक बार मिलने वाला एक्सपीरिएंस है.' इसी सेरेमनी में अनंत ने खुद को सबसे लकी इंसान बताया था.

अनंत अंबानी ने कहा था, 'मैं 100% लकी हूं. मुझे नहीं पता मुझे राधिका कैसे मिल गई. लेकिन मैं सही में यहां सबसे लकी हूं. राधिका पिछले 7 सालों से है और मुझे लगता है कि मैं राधिका से कल ही मिला था.'

लेकिन मैं रोज उसके प्यार में थोड़ा और थोड़ा और पड़ता हूं. मेरे जीजा जी ने कहा था कि जब वो मेरी बहन को देखते थे तो उनके दिल में ज्वालामुखी और फव्वारे फूटते थे.'

'मैं कहूंगा कि जब मैं राधिका को देखता हूं तो मेरे दिल में भूकंप आते हैं, सुनामी आती है.' अब सालों अनंत और राधिका की सालों की मोहब्बत मुकम्मल हो गई है.