12 July 2024
Credit: Social Media
अनंत-राधिका की शादी का जश्न है. लगातार वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं. दोनों की वरमाला सेरेमनी हो चुकी है.
वरमाला के बाद अनंत, राधिका का हाथ थामकर उन्हें मंडप तक लेकर जाते दिख रहे हैं. कुछ ही देरी में दोनों फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे.
इसके अलावा अनंत और राधिका की एक और फोटो सामने आई है. दोनों ही एक-दूजे के प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं. राधिका मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
अनंत अंबानी जब घोड़ी पर चढ़कर राधिका को लेने के लिए निकले तो उनके आगे हार्दिक, वीर, शिखर, सभी जमीन पर लेटकर डांस करने लगे और पैसों की डिमांड करने लगे.
राधिका भी अनंत के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी थीं. शादी पर राधिका ने आइवरी कलर का लहंगा पहना जो कि बेहद खूबसूरत दिखा.
दोनों की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने चार चांद लगाए. हर कोई बाराती बनकर नाचा. शाहरुख और सलमान ने भी महफिल जमाई.
इसके अलावा कई हॉलीवुड सिंगर्स ने अनंत की बारात में परफॉर्म किया. अनन्या, शनाया, सारा अली खान, सुहाना खान सभी डांस करते झूमते नजर आए.
इसके अलावा नीता अंबानी और ईशा अंबानी का भी डांस वीडियो खूब वायरल हुआ. दोनों ही शगुन डांस करते दिखे. शाहरुख-सलमान ने भी ठुमके लगाए.
सिर्फ इतना ही नहीं, रजनीकांत को भी रणवीर सिंह ने जमकर डांस कराया. मीजान जाफरी तो जश्न में डूबे नजर आए. खूब वीडियो-फोटोज वायरल हो रहे हैं.