13 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी आज हो रही है. मुंबई में नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए देश के कई संतों समेत पॉलिटिशन पहुंचे हैं.
नई जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे. उन्होंने जियो वर्ल्ड सेंटर जाकर मुकेश और नीता अंबानी से मुलाकात की और समारोह की शान बधाई.
प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने उनके पैर छुए. उनके अलावा राधिका के पिता, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और आनंद पीरामल ने भी मोदी के पैर छुए.
अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने के बाद पीएम मोदी जगद्गुरु शंकराचार्य से मिले. मोदी ने शंकराचार्य के पैर छुए. ऐसे में गुरुजी ने पीएम के गले में अपनी माला डाली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को तोहफा भी दिया. उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलकर उनका आशीर्वाद भी लिया.
अनंत और राधिका को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में बधाई देने कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. यहां उनके साथ उनकी मां रीना पासवान भी मौजूद थीं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी सेरेमनी में पहुंचे. नीता अंबानी ने उनके आगमन पर उनकी आरती भी उतारी.
धीरेंद्र शास्त्री भी शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. उन्हें येलो कुर्ता-पायजामा और लाल गमछा पहने देखा गया. उनके पैरों की खड़ाऊ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आर्शीवाद समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ भी पहुंचे.
द ग्रेट खली भी इस सेरेमनी में शामिल हुए. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. वहीं अवधेशानंद महाराज का आशीर्वाद भी लिया. ये वीडियो वायरल हो गया है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने पहुंचे. उनके साथ उनके साथी थे. पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं.
योग गुरु बाबा रामदेव भी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. अनंत और राधिका की शादी में भी बाबा रामदेव ने शिरकत की थी. यहां उन्हें दूल्हे संग नाचते देखा गया था.
अनंत और राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी की गरिमा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी बधाई. वो अपनी पत्नी संग इस सेरेमनी में शामिल हुए.
अनंत और राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी की गरिमा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी बधाई. वो अपनी पत्नी संग इस सेरेमनी में शामिल हुए.
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी इस समारोह में शामिल हुए. एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना को भी उनके साथ देखा गया.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान संग शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. तीनों को स्टाइलिश लुक में देखा गया.
सुपरस्टार सलमान खान भी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में दिखे. अनंत अंबानी की शादी में सलमान खान को लगातार एन्जॉय करते देखा जा रहा है. दूल्हे अनंत संग उनकी दोस्ती भी खास है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस सेरेमनी में अपने जमाई निखिल नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा दिखे. तीनों का लुक काफी शानदार था.
कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी भी समारोह में पहुंचे. शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में उन्होंने नई जोड़ी को दुआएं और आशीर्वाद दिया.
कपिल सिब्बल, विवेक तंखा और डीके शिवकुमार भी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में नजर आए. तीनों ने कैमरा के लिए साथ पोज दिए.