इस 529 करोड़ के आलीशान होटल में शादी करेंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट

22 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/गेटी इमेज

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. खबर है कि उनकी शादी लंदन में होगी.

अनंत अंबानी करेंगे शादी

गुजरात के जामनगर में ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद लंदन में अनंत, राधिका मर्चेंट को अपनी दुल्हनिया बनाएंगे. इसके लिए अंबानी फैमिली ने आलीशान वेन्यू चुना है.

इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया है कि जुलाई में अनंत-राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन में उनके स्टोक पार्क एस्टेट में आयोजित होने वाला है.

इस 300 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी में एक होटल, कन्ट्री क्लब और स्पा है. ये एस्टेट साल 1066 में बनाया गया था और 1760 में इसका विस्तार किया गया था.

इस खूबसूरती प्रॉपर्टी में ऐतिहासिक गार्डन, झीलें और मॉन्यूमेंट्स हैं. इस वक्त ये 5 स्टार होटल के रूप में खड़ा है, जिसमें 49 लग्जरी रूम्स हैं.

इन सभी कमरों में मार्बल के बाथरूम है. इसके साथ ही इसमें तीन रेस्टोरेंट भी हैं. स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए ये जगह जन्नत समान है.

इसमें 4000 स्क्वायर फुट का जिम और फिटनेस सेंटर है. एक इनडोर स्विमिंग पूल और 13 मल्टी सरफेस टेनिस कोर्ट और 27 होल्स वाला शानदार गोल्फ कोर्स भी इसमें है.

कम ही लोग जानते हैं कि स्टोक पार्क एस्टेट 1581 में रानी एलिजाबेथ प्रथम का घर हुआ करता था. ये 1908 तक उनका घर रहा, इसके बाद इसे कन्ट्री क्लब में बदल दिया गया.

ये यूके का सबसे पुराना कन्ट्री क्लब है. इतना ही नहीं, जेम्स बॉन्ड फिल्म- गोल्डफिंगर, टुमॉरो नवर डाइज को इस प्रॉपर्टी पर फिल्माया गया था.

एक्टर डेनियल क्रेग की 2008 में आई फिल्म रॉक एन रोला और 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी की शूटिंग भी इसी एस्टेट के ग्राउंड और टेनिस कोर्ट में हुई थी.