14 July 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में अंबानी परिवार छाया रहा. 12 जुलाई को राधिका-अनंत की शादी हो चुकी है. जानें और क्या खास हुआ.
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका ने सात फेरे लिए. उनकी ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश के वीवीआईपी सेलेब्स और बॉलीवुड-साउथ एक्टर्स ने शिरकत की.
अंबानी के जश्न में बच्चन परिवार छाया. ऐश्वर्या-आराध्या की खूबसूरती से नजरें हटाना हुआ मुश्किल. एक्ट्रेस पहले से स्लिम दिखीं, वहीं आराध्या ट्रैडिशनल अवतार में खूबसूरत लगीं.
अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हो गई है. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. लेकिन एक्टर को कोरोना होने की खबर ने फैंस को निराश किया.
कोविड पॉजिटिव होने की वजह से अक्षय अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा नहीं बन सके. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
अटकलें हैं बिग बॉस में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आएंगे. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
कंगना रनौत के कजिन वरुण रनौत की शादी हुई. दुल्हनिया सीमा रनौत का कंगना ने बाहें फैलाकर स्वागत किया. दूल्हा-दुल्हन की फोटोज सामने आई हैं.
खबरें हैं रैपर हनी सिंह को ब्रेकअप के बाद फिर प्यार हुआ है. वो एक्ट्रेस हीरो सोहल के प्यार में हैं. उनके पिछले 1 साल से रिश्ते में होने का दावा है.
बिग बॉस हाउस का एक वीडियो वायरल हुआ, गार्डन एरिया में सांप रेंगता हुआ देखा गया. इसके बाद से कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी पर सवाल उठने लगे.
जबसे अरमान मलिक ने विशाल पांडे को बिग बॉस में थप्पड़ मारा था. यूट्यूबर को बाहर निकालने की मांग है. विशाल के परिवार ने अरमान पर निशाना साधा है.
अनन्या पांडे की कजिन अलाना मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. बेबी का चेहरा भी अलाना ने रिवील कर दिया है.