संगीत सेरेमनी में राधिका-अनंत ने ली धमाकेदार एंट्री, धोनी-सलमान ने लगाए चार चांद

5 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: योगेन शाह

5 जुलाई की शाम को अन्नत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने दमदार एंट्री की.

राधिका-अनंत का संगीत

अनंत और राधिका की एंट्री देख इवेंट के लिए पहुंचे पैपराजी उत्साहित हो गए. कपल ने खूबसूरत आउटफिट पहने थे. उन्होंने कैमरा के लिए हंसते हुए पोज किए.

अनंत और राधिका के संगीत में सलमान खान ने दमदार एंट्री ली. सलमान ने इस सेरेमनी में परफॉर्म भी किया. ब्लैक सूट में वो डैशिंग लग रहे थे.

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इस संगीत में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं. रेड आउटफिट में नव्या लाजवाब लग रही थीं.

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी अनंत और राधिका के संगीत का हिस्सा बने. धोनी को ऑफ व्हाइट और साक्षी को सिल्वर आउटफिट में देखा गया.

अंबानी परिवार संग बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी राधिका और अनंत के संगीत का हिस्सा बने. उन्हें सिल्वर आउटफिट में देखा गया.

जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और उनके भाई वीर पहाड़िया भी यहां पहुंचे. शिखर ब्लैक और वीर ब्लू शरवानी में हैंडसम लग रहे थे.

जाह्नवी कपूर के बड़े भाई और एकत्र अर्जुन कपूर और बड़ी बहन अंशुला कपूर भी संगीत सेरेमनी में पहुंचे. अर्जुन ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी तो वहीं अंशुला ग्रीन लंहगे में थीं.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ब्लैक कलर का खूबसूरत लहंगा पहने संगीत सेरेमनी में पहुंचीं. उनका लुक सबसे अलग था.

एक्ट्रेस सारा अली खान को गोल्डन आउटफिट में देखा गया. उनका लुक काफी स्टाइलिश था.

अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में शामिल होंगे उनकी नानी पूर्णिमा दलाल भी पहुंची. उनके साथ नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे तेजस को भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनते देखा गया.