1 Mar 2024
Credit: Instagram
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का जश्न शुरू हो चुका है.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां अनंत-राधिका की खुशियों में शरीक होने के लिये जामनगर पहुंच चुकी हैं.
जानते हैं कि 1 मार्च को कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन को किस तरह शेड्यूल किया गया. अंबानी परिवार के फंक्शन में मेहमानों के खान-पान का खास ध्यान रखा जाता है. इसलिए सुबह 11 बजे उनके लिए ब्रंच का इंतजाम किया गया था.
शाम 5.30 बजे मेहमानों के साथ Conservatory में एक शाम बिताई जाएगी, जिसका ड्रेस कोड एलिगेंट कॉकटेल है. इसके बाद अंबानी फैमिली वेलकम स्पीच देगी.
कपल के लिए मेहमानों और फैमिली की ओर से धमाकेदार परफॉर्मेंस भी होगी. परफॉर्मेंस के बाद वंतारा और ड्रोन शो दिखाया जाएगा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना पहली बार इंडिया में परफॉर्म करने वाली हैं. ड्रोन शो के बाद रिहाना अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचाती दिखेंगी.
सारे प्रोग्राम होने के बाद मेहमान लजीज डिनर का आनंद ले सकते हैं. ये था पहले दिन का शेड्यूल है. देखते हैं कि अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन क्या धमाल होता है.