28 FEB 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अनंत इसके लिए गुजरात भी पहुंच चुके हैं.
अनंत की जामनगर में परंपरागत तरीके से आरती उतारी गई और ढोल नगीड़ों से स्वागत किया गया.
तीन दिन तक चलने वाले अनंत-राधिका के इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सभी मेहमान भी जामनगर पहुंचने लगे हैं.
गुजरात में इस चर्चित फंक्शन में सारी तैयारियों के बीच, वन्य जीवन के संरक्षण और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अनंत और राधिका के इस प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर एयरपोर्ट को भी सजाया गया है.
1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक चलने वाले इस फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए अभिषेक बच्चन भी पहुंचे. वो जामनगर में स्पोर्टी लुक में स्पॉट हुए.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी यहां परफॉर्म करने वाली हैं. जींस और क्रॉप टॉप के साथ स्टोल और शेड्स मैच किए वो गुजराती पहुंची.
मानुषी छिल्लर ने ऑल ब्लैक लुक में काफी गॉर्जियस लगीं. प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए एक्ट्रेस भी अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस देने वाली हैं.
अनंत-राधिका के स्पेशल फंक्शन में हॉलीवुड सेलिब्रिटी पॉप सिंगर रिहाना भी शामिल होंगी. इससे पहले उनकी टीम गुजरात पहुंच चुकी है.