8 Feb 2023
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट संग शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू करने को तैयार हैं.
अनंत-राधिका की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. अंबानी परिवार के छोटे बेटे घोड़ी चढ़ने जा रहे हैं, ऐसे में शादी को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होंगे. कुछ दिन पहले ही कपल का प्री वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था. जिसमें प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी डिटेल शेयर की गई थीं.
वहीं अब अनंत-राधिका की शादी से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है. पिंकविला के मुताबिक, बिग फैट इंडियन वेडिंग में बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखरने आ रहे हैं.
इन सिंगर्स में अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन का नाम शामिल है. कहा जा रहा है कि हिंदी सिनेमा के ये मशहूर सिंगर अनंत-राधिकी के प्री-वेडिंग फंक्शन में सुरों की महफिल सजाने आ रहे हैं.
इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अंबानी परिवार हाउस में स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स हैं कि आलिया-रणबीर, अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं.
बता दें कि अनंत-राधिका की सगाई पिछले साल हुई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी. ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद अब लोगों को राधिका-अनंत की शादी का इंतजार है.