3 MARCH 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की चर्चा हर ओर है. लगभग पूरा बॉलीवुड यहां मौजूद है.
दूसरे दिन की फोटोज आलिया भट्ट ने पोस्ट की. एक्ट्रेस गोल्डन लहंगा पहने नजर आईं. वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
आलिया ने गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहना था. डीप वी नेक वाले ब्लाउज के साथ उन्होंने ओपन दुपट्टा कैरी किया था.
आलिया ने लुक को चांद बाली-मांग टीका और शिमरी मेकअप के साथ कम्प्लीट किया था. वहीं बालों को खुला रखा था.
एक्ट्रेस को लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हुए रणबीर कपूर ने भी ट्रेडिशनल ब्लू कुर्ता चुना था. साथ ही कानों में स्टड्स पहने थे.
आलिया रणबीर ने पार्टी में खूब मस्ती की. दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है जहां वो हाथ पकड़कर भागते डांस करते नजर आ रहे हैं.
वहीं स्टेज पर रणबीर ने अपना जलवा बिखेरा. एक्टर वहां परफॉर्म करते दिखाई दिए. फैंस ये देख काफी इम्प्रेस हो रहे हैं.
इस पार्टी के दौरान आलिया-रणबीर की सैफ-करीना संग भी अच्छी बॉडिंग दिखाई दी. सभी ने साथ में फोटोज क्लिक करवाए.
मॉम टू बी दीपिका पादुकोण की भी एक फोटो सामने आई जहां वो ग्रेसफुली बैठी हुईं पार्टी को एंजॉय करती दिखीं.