1 MARCH 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की शुरुआत हो चुकी है. ये सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा. कई बड़ी हस्तियां यहां परफॉर्म करने वाली हैं.
गेस्ट के रुकने का भी जबरदस्त इंतजाम किया गया है. एक ग्राउंड में हर किसी के लिए टेंट बनाया गया है, जहां हर सुविधा मौजूद है.
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने इसकी झलक दिखाई. खिलाड़ी भी गुजरात के जामनगर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पहुंची हैं.
साइना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की जहां वो वेन्यू का चक्कर काटती दिखीं. पूरी तैयारी देख देख वो बोलीं- परफेक्ट अंबानी वेडिंग.
साइना की अपलोड की वीडियो में गेस्ट के ठहरने की झलक दिखाई दी. सभी के लिए अलग अलग भव्य टेंट हाउस बनाया गया है.
टेंट के अंदर पार्टिशन कर दो कमरे तैयार किए गए हैं. बाहर की तरफ बैठक बनाया गया है. सोफा और आरामदायक कुर्सी लगाई गई है.
वहीं अंदर एक और रूम में किंग साइज बेड, लैम्प, स्टडी टेबल, फोन, टीवी, म्यूजिक सिस्टम भी लगाए गए हैं.
इतना ही नहीं रूम से एक और पार्टिशन कर ड्रेसिंग रूम तैयार किया गया है. इस जगह गेस्ट फंक्शन्स के लिए रेडी हो सकते हैं.
साइना ने साथ ही एक फोटो और शेयर की जहां अनंत-राधिका के इनिशियल का लेबल लगा था. वहीं सबको गेस्ट को बैंड भी पहनाया गया है.