1 MAR 2024
Credit: Instagram
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का जश्न शुरू हो चुका है.
अनंत अंबानी की पहली तस्वीर भी सामने आई. अनंत ऑरेंज कलर के सिल्क कुर्ता पायजामा पहने दिखे. बिजनेसमैन भरत मेहरा ने ये फोटो शेयर की.
इसके साथ मैच किए नेहरू जैकेट पर गणपति का एक ब्रोच लगा हुआ था. जो इस पूरे लुक को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था.
वहीं ईशा अंबानी भी पेस्टल ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने गले में हेवी नेकपीस से लुक को कम्प्लीट किया था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे. कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की.
रणवीर ऑल व्हाइट लुक के साथ ब्लैक शेड्स लगाए बेहद हैंडसम लगे तो वहीं दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था.
दीपिका ने ब्लैक कलर की शॉर्ट मिडी फ्रॉक पहनी थी. रेट्रो टच देते हुए एक्ट्रेस ने बालों में बो लगाया था.
आज रात पॉप सिंगर रिहाना का स्टेज शो भी होना है. इसके लिए सभी एक्साइटेड हैं.
पॉप सिंगर रिहाना अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है. इंस्टाग्राम पर सिंगर की टीम मेंबर ने एक फोटो शेयर की है, जहां सभी चीयर करते दिखे.
वहीं आलिया भट्ट के हेयर स्टालिस्ट अमित ठाकुर ने सेलिब्रेशन में मिली गुडीज की झलक दिखाई. इसमें हाथ से लिखे नोट्स के साथ गुजरात स्पेशल स्नैक्स भी शामिल थे.
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अपनी पत्नी संग पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने भी फोटो शेयर की जहां दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे.
वहीं जेनेलिया डीसूजा ने लॉन्ग ब्लैक गाउन को पार्टी के लिए चूज किया. इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को हाई बन में स्टाइल किया हुआ था.
कॉकटेल पार्टी के लिए कियारा आडवाणी भी ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पहने दिखीं. डीप नेक-वन शोल्डर बिग फ्लॉवर वाली इस ड्रेस में काफी सिजलिंग लगीं.