जामनगर में अभी खत्म नहीं हुआ अंबानी का जश्न? जानें फिर क्यों पहुंचे शाहरुख-सलमान-रणवीर

6 Mar 2024

फोटो- दर्शन ठक्कर, तुषार जोशी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन अबतक खत्म नहीं हुआ है. सलमान खान, शाहरुख खान, अरिजीत सिंह, जाह्नवी कपूर, ओरी, रणवीर सिंह समेत कुछ सेलेब्स एक दिन बाद फिर से जामनगर पहुंचे हैं. 

सेलेब्स फिर पहुंचे जामनगर

दरअसल, ये सभी सेलेब्स अनंत और राधिका के एक्स्टेंडिड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर पहुंचे हैं. इस इवेंट में उन लोगों के परिवार वालों और टीम्स को बुलाया गया है, जिन्होंने इस इवेंट को पूरा ऑर्गेनाइज किया.

रिलायंस टीम के कई डिविजन्स के लोगों को इनवाइट किया गया है, जिन्होंने इवेंट के बैकएंड पर काम किया है. इसके अलावा जामनगर के कुछ इंप्लॉइज को भी इसमें बुलाया गया है जो रिलायंस कंपनी से जुड़े हैं.

प्री वेडिंग के लिए जो डेकोरेशन और सजावट की गई थी, वो कुछ भी अबतक हटाई नहीं गई है. प्री वेडिंग सेरेमनी में जो सेलेब्स ने परफॉर्मेंसेस दी थी वो अब फिर से देने वाले हैं. 

रिलायंस के इम्प्लॉइज और लोकल्स के लिए एक्टर्स परफॉर्म करने वाले हैं. अरिजीत अपने गानों से समा बांधने वाले हैं. सभी सेलेब्स एक दिन के लिए जामनगर आने के लिए तैयार हुए थे. परफॉर्म करके वो सभी लौट जाएंगे.

वंतारा एनिमल हॉस्पिटल में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें भी बॉलीवुड शो में बुलाया गया है. स्पेशल फूड स्टॉल्स लगाए गए हैं, उसमें वही वैरायटी और विकल्प रखे गए हैं जो प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान रखी गई थीं.

इवेंट में मुकेश अंबानी ने स्पीच दी, जहां उन्होंने जामनगर के सभी लोगों का अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में स्वागत किया. 

बता दें कि अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में टोटल खर्च एक हजार करोड़ का आया है. इसी के साथ नीता अंबानी और मुकेश अंबानी, अपने लाडले बेटे के इस सेलिब्रेशन में बेहद खुश नजर आए.