जामनगर में जश्न का दूसरा दिन, पहुंचीं विक्की संग कटरीना, कई सिंगर्स 

2 Mar 2024

Credit: Yogen Shah

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग जश्न चालू है. प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसर दिन हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण,सुखविंदर सिंह और प्रीतम जामनगर पहुंच चुके हैं. 

जामनगर पहुंचे मशहूर सिंगर 

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पहुंचे सुखविंदर, उदित नारायण और प्रीतम दा साथ में हंसते-मुस्कुराते पोज देते दिखे. 

इनके चेहरे की खुशी बता रही है ये बिग फैट इंडियन वेडिंग में अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए रेडी हैं.

यकीनन जामनगर में उदित नारायण, सुखविंदर और प्रीतम दा अपने सुरों से अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश को यादगार बनाने वाले हैं.

उदित नारायण, प्रीतम दा और सुखविंदर के अलावा विक्की कौशल और कटरीना कैफ भी जामनगर पहुंच चुके हैं.

हमेशा की तरह कटरीना कैफ अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचती दिखीं. 

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने देशभर में त्यौहार सा माहौल बना दिया है. जब प्री-वेडिंग बैश इतना धमाकेदार है, तो फिर सोचिये कि वेडिंग कितनी शानदार होगी.