राध‍िका-अनंत की शाही शादी: परोसे जाएंगे 2500 तरह के पकवान, 25 शेफ की टीम हुई तैयार

27 feb 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश की तैयारी गुजरात के जामनगर में जोरों शोरों से चल रही है.

अनंत-राधिका की शादी

1-3 मार्च को 1000 मेहमानों की मौजूदगी में शादी के फंक्शन होंगे. इंटरनेशनल लीडर्स और सेलेब्रिटीज भी पार्टी की शान बढ़ाएंगे.

छोटे बेटे की शादी को खास बनाने में अंबानी परिवार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. फूड मेन्यू भी स्पेशल होने वाला है.

हॉस्पिटैलिटी टीम के मुताबिक, मेहमानों को उनकी पसंद का खानपान, डाइट में अवॉइड की जाने वाली चीजों को शेयर करने को कहा गया है.

ताकि फूड मेन्यू में उनकी पसंद का ख्याल रखा जा सके. हर एक मेहमान की डाइट की जरूरतों का ध्यान रखने की कोशिश है.

रिपोर्ट के अनुसार, प्री वेडिंग बैश के लिए इंदौर से करीबन 25 शेफ की स्पेशल टीम को तैयार किया गया है. प्री वेडिंग बैश में इंदौरी खाने को खास महत्व दिया जाएगा.

खाने में पारसी, थाई, मैक्सिकन, जैपनीज फूड को भी शामिल किया गया है. पैन एशिया पैलेट पर फोकस होगा. कुल मिलाकर 2500 तरह के पकवान परोसे जाएंगे.

कोई भी डिश किसी भी फंक्शन में रिपीट नहीं होगी. वेगन खाने वालों की जरूरतों का भी ख्याल रखा गया है. मिडनाइट स्नैक्स का इंतजाम रहेगा. इनपुट- भावना