1 MARCH 2024
Credit: Yogen shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. जामनगर में जश्न का आगाज हुआ.
कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज यहां हो रही है. राधिका-अनंत के शाही फंक्शन में शिरकत होने मेहमान पहुंच चुके हैं.
जामनगर एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मेहमानों का वहां देसी अंदाज में स्वागत हो रहा है.
बॉलीवुड ही नहीं विदेश से भी नामी सितारों ने अपनी हाजिरी लगाई है. रिहाना, बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग भी शादी के जश्न में शामिल होंगे.
1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड के अलावा खेल, राजनीतिक जगत के नामचीन लोग भी नजर आएंगे.
शुक्रवार को माधुरी दीक्षित को अपने पति डॉक्टर नेने संग मुंबई एयपोर्ट पर देखा गया. दोनों जामनगर के लिए निकलते हुए नजर आए.
स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होंगे. वो पत्नी साक्षी संग एयरपोर्ट पर दिखे.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को उनके भाई संग एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों भाई चिल मूड में नजर आए.
स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अनंत-राधिका के स्पेशल इवेंट का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे हैं.
करीना कपूर को अपने छोटे बेटे जेह संग एयरपोर्ट पर देखा गया. सारा अली खान और इब्राहिम भी जामनगर रवाना हुए.