4 July 2024
Credit: Insta/Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे. उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
बुधवार को एंटीलिया में पारंपरिक गुजराती रस्म मामेरू का आयोजन हुआ. इस खास रस्म को अंबानी फैमिली ने जोर शोर से मनाया.
फंक्शन का इनसाइड वीडियो सामने आया है. पूरा अंबानी परिवार और उनके सभी करीबी रिश्तेदार इस रस्म का हिस्सा बने हैं.
चारों तरफ बस खुशी का माहौल है. सबके चेहरे पर स्माइल है. पूरा अंबानी परिवार साथ बैठकर फंक्शन एंजॉय कर रहा है.
इस फंक्शन को ईशा अंबानी के बच्चों ने खूब एंजॉय किया. राधिका और नीता अंबानी परफॉर्मेंस देखकर तालियां बजाती दिखीं.
फंक्शन में ब्राइड टू बी राधिका ने कस्टम पिंक-ऑरेंज बंदिनी लंहना पहना, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
राधिकी की ड्रेस की बॉर्डर पर मां दुर्गा का श्लोक लिखा हुआ था. जो उनके आउटफिट का सबसे बड़ा हाईलाइट साबित हुआ.
ईशा अंबानी के लुक ने भी सबका दिल जीता है. वो ऑरेंज टोन्ड साड़ी में दिखीं. उनकी ये प्री-ड्रेप्ड साड़ी अर्पिता मेहता कलेक्शन की थी.
जाह्नवी कपूर और मानुषी छिल्लर ने भी फंक्शन अटेंड किया था. दोनों एक्ट्रेसेज ट्रैडिशनल लुक में स्टनिंग लगीं.