17 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को अगर सदी की सबसे बड़ी शादी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यहां फ्री में लाखों-करोड़ों के गिफ्ट्स बंटे.
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया भी इस शाही शादी का हिस्सा बने थे, उन्होंने अपने वीडियो में वहां का आंखों देखा हाल बताया.
उन्होंने रिवील किया कि ना सिर्फ अंबानी फैमिली ने रिटर्न गिफ्ट्स दिए, बल्कि जिस जियो ट्रेड सेंटर में ये शादी हुई, वहां के शॉपकीपर्स ने भी फ्री में लाखों के गिफ्ट्स बांटे.
कॉमेडियन आकाश सिंह से बातचीत में वो बोले- जियो ट्रेड सेंटर के शॉपकीपर्स ने वहां आए लोगों को वर्साचे के डिजाइनर सनग्लासेज फ्री में बांटे.
जिनकी बनारसी साड़ी की दुकान है, वो साड़ी दे रहे थे. वहां कई दुकानदारों ने कोई चार्ज नहीं लिया. बस बांट दिए. ये पागलपन था.
हालांकि वहां कई ज्वेलरी शॉप भी थे, जिन्होंने चार्ज किया, जाहिर है कोई हीरों का हार तो नहीं बांट देगा. वहां वेडिंग शॉप्स को वेडिंग सेट में मर्ज किया गया था.
वेन्यू इतना बड़ा था कि आपको पैदल पूरा दिन निकल जाएगा घूमने में. वहां इतना कुछ था करने को. फूड अरेंजमेंट तो बेहद अमेजिंग था.
वो शादी वाली जगह के ऊपर वाले फ्लोर पर था, जो कि पूरा इटैलियन, फ्रेंच, जापानी, एसियन खाने से भरा पड़ा था. 300 मीटर लंबी तो स्वीट डिश की लाइन थी.
पान की असली बनारसी दुकान लगी थी. नजारा ऐसा था जैसे सारे होटल्स को ही उठाकर सेट कर दिया गया हो. जो इसके भी ऊपर वाले फ्लोर पर था.