31 March 2023 सोर्स- योगेन शाह

ब्लैक साड़ी में राधिका, अनंत का हाथ थामकर ली एंट्री, कपल पर फिदा हुए फैन्स

अनंत- राधिका का रॉयल लुक

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' इवेंट में नजर आए. 

दोनों ही एक-दूजे का हाथ थामे एंट्री लेते दिखे. इन्हें देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं.

बता दें कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अंबानी परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त चल रहा है. 

अब बात करते हैं राधिका और अनंत के लुक की तो होने वाली बहू ने ब्लैक और व्हाइट साड़ी पहनी थी.

साड़ी काफी स्टाइलिश थी. इसके पल्लू, ब्लाउज से अटैच्ड होकर हाथ में आता दिख.

साड़ी के बॉर्डर पर व्हाइट धागे से चिकनकारी वर्क हुआ था. 

राधिका ने रेड और व्हाइट डायमंड नेकपीस पहना था. बालों को खुला रखा था और रेड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.

वहीं, अनंत ने सेल्फ प्रंट सूट पहना था, जिसपर एमरेल्ड ब्रूच लगा था.

एमरेल्ड और डायमंड बटन्स लगे थे. और इस लुक के साथ अनंत ने ब्लू स्पोर्ट शूज पहने थे.