महाआरती के बाद राधिका की ग्रैंड एंट्री, हस्ताक्षर सेरेमनी के इनसाइड वीडियो आए सामने

3 March 2024

फोटो- सोशल मीडिया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का आखिरी दिन यादगार रहा. 3 मार्च को दोनों की हस्ताक्षर सेरेमनी थी. राधिका ने पेस्टल पिंक लहेंगा पहना था. अनंत लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी में नजर आए.

राधिका की ग्रैंड एंट्री

हस्ताक्षर सेरेमनी के कई इनसाइड वीडियोज भी सामने आए हैं, जिनमें राधिका मर्चेंच की ग्रैंड एंट्री काफी अद्भुत दिखी. 

अनंत, राधिका का इंतजार कर रहे थे. राधिका आईं. वीडियो में उन्हें थोड़ा इमोशनल होते भी देखा जा सकता है. 

राधिका, 'देखा तेन्नू पहली-पहली...' पर डांस करते हुए स्टेज की ओर आईं. अनंत, राधिका का हाथ थामकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए.  

पर हस्ताक्षर सेरेमनी से पहले महाआरती हुई, जिसके विशाल दृश्य बखूबी देखे जा सकते हैं. मंत्रों का उच्चारण हो रहा है.

स्टेज पर कई सारे लोग खड़े हैं और मंत्र पढ़ रहे हैं. स्टेज के पास मौजूद महिलाएं बड़ी सी थाल हाथ में लिए आरती करती नजर आ रही हैं. 

इसी के साथ एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जहां अनंत और राधिका स्टेज पर खड़े हैं. पंडित जी मौजूद हैं और अनंत पेपर्स पर साइन करते नजर आ रहे हैं. 

अद्भुत नजारा, जश्न और हर कोई इस सेलिब्रेशन को देखकर भावुक हो रहा है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी के लिए जो ये सेलिब्रेशन रखा है वो वाकई में शानदार रहा है.