5 MAR 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन हस्ताक्षर सेरेमनी के साथ खत्म हुआ.
ये हस्ताक्षर सेरेमनी कपल के जीवन में क्या महत्व रखता है, ईशा अंबानी ने अपनी स्पीच में बताया. वो बेटी को गोद में लिए स्पीच देती दिखीं.
ईशा ने साथ ही ये भी बताया कि वनतारा कोकिला बेन अंबानी की सोच है, जिसे नीता अंबानी ने सींचा है और अब अनंत और राधिका इसे आगे लेकर जाएंगे.
ईशा बोलीं- अब वो वक्त है जिसका हमें इंतजार था. अनंत और राधिका हस्ताक्षर करेंगे और वादा करेंगे कि एक दूसरे का हमेशा साथ निभाएंगे.
दोनों एक दूसरे का साथ किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे. कसम खाएंगे कि हर मुश्किल में राधिका और अनंत साथ खड़े रहेंगे.
इसके बाद अनंत और राधिका स्टेज पर आए, जहां दूल्हे ने दुल्हन का हाथ बढ़ाकर स्वागत किया. अनंत ने राधिका के माथे पर किस किया.
इसके बाद दोनों हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए आगे आए और एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई. फिर गले लगे.
सेरेमनी पूरी होने पर अमिताभ बच्चन, रजनीकांत समेत मौजूद सभी गेस्ट ने तालियों की गड़गड़ाहट से कपल का स्वागत किया.
हस्ताक्षर करने के बाद राधिका काफी इमोशनल होती दिखाई दीं. दोनों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.