फोटो सोर्स: योगेन शाह
30 दिसंबर 2022
बेटे का रोका करके मुंबई लौटा अंबानी परिवार, बधाई देने पहुंचे स्टार्स
मुकेश अंबानी और उनके परिवार के गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा.
इस दिन उनके बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हुई.
मुकेश अंबानी इस मौके पर काफी खुश नजर आए.
सगाई की शाम अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में पार्टी रखी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संग कई स्टार्स इस पार्टी का हिस्सा बने.
जाह्नवी कपूर को इस पार्टी में पिंक साड़ी पहने देखा गया.
बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी इस पार्टी में आए.
शाहरुख खान ने भी पार्टी में शिरकत की. एंटीलिया को दुल्हन-सा सजाय गया था.
Heading 2
जहीर खान और सागरिका घाटगे भी अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल हुए.
Heading 2
ये भी देखें
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...