फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 20 जनवरी 2023

दीपिका-प्र‍ियंका के डिजाइनर ने बनाया नीता अंबानी की छोटी बहू का लहंगा, क्या है खास?

अंबानी परिवार के घर इन दिनों खुशियां मनाई जा रही हैं. 19 जनवरी को अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से सगाई हुई. 

कौन है अंबानी परिवार के डिजाइनर

अपनी सगाई में राधिका मर्चेंट ने बेहद खूबसूरत गोल्डन लहंगा पहना था, जिसके सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हुए.

इस खूबसूरत लहंगे को फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की जोड़ी ने बनाया.

गोल्ड सिल्क टिश्यू फ्रैब्र‍िक के बने घाघरे में सुनहरे गोल्ड जरी वर्क के साथ जरदोजी की हैंड एम्ब्रायडरी की गई. साथ ही क्र‍िस्टल और रेशम का काम किया गया.

आउटफ‍िट में चार चांद लगाए नक्शी बॉर्डर ने. अक्सर इसका काम सि‍ल्क की साड़ी में देखने को मिलता है.

अबू जानी और संदीप खोसला इससे पहले दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन का लुक भी बना चुके हैं. इस एम्ब्रायडर्ड साड़ी को 16 हजार कर्मचारियों ने बनाया था.

सोनम कपूर ने अपनी मेहंदी पर डिजाइनर्स का बनाया आइवरी कलर का खूबसूरत चिकनकारी लहंगा पहना था. 

Heading 2

बच्चन परिवार के फंक्शन में भी अबू और संदीप ने ही कपड़े बनाए हैं. ऐश्वर्या राय ने अपने संगीत में उनके बनाए ब्लू कलर के खूबसूरत घाघरा सेट को पहना था. 

Heading 2

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने रिसेप्शन के लिए डिजाइनर जोड़ी को ही चुना था. उन्होंने डिजाइनर का बनाया ट्रेडिशनल लहंगा पहना था. इसकी स्कर्ट ट्यूल की थी, जिसमें मोती और क्रिस्टल लगे थे.

Heading 2

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी लखनऊ रिसेप्शन पर डिजाइनर के खूबसूरत पेस्टल कलर का शरारा सेट को पहना था. इसके साथ उन्होंने लंबी लेस और सेक्विन वाला दुपट्टा लिया था.

Heading 2

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक को भी अबू जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था. लाल रंग के इस लहंगे पर गोल्डन एम्ब्रायडरी की गई थी.

Heading 2

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को डिजाइनर ने ऑफ व्हाइट लहंगा दिया था, जिसमें डायमंड और गोल्ड जड़ा था. 16 पैनल वाले इस लहंगे में क्रिस्टल भी लगे थे.

Heading 2