फोटो सोर्स: योगेन शाह
19 जनवरी 2023
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई, सामने आई पहली तस्वीर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज सगाई है. अनंत, राधिका संग सगाई कर रहे हैं.
अनंत-राधिका की सगाई
अनंत और राधिका की सगाई हो गई है. इस सेरेमनी में अंबानी और मर्चेंट परिवार पहुंचा.
अनंत और राधिका, सगाई में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
अनंत ने सेरेमनी के लिए ब्लू शेरवानी को चुना था. वहीं राधिका क्रीम कलर का लहंगा पहने दिखीं.
अनंत और राधिका की सगाई दोनों की खुशी देखने लायक है.
अंबानी और मर्चेंट परिवार के लिए ये काफी खुशी का दिन है.
Heading 2
पूरे अंबानी परिवार ने नई जोड़ी के साथ पैपराजी के सामने पोज किया.
Heading 2
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी छोटे बेटे और बहु के साथ पोज करते दिखे.
Heading 2
सगाई में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति