फोटो सोर्स: योगेन शाह 19 जनवरी 2023

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई, सामने आई पहली तस्वीर

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज सगाई है. अनंत, राधिका संग सगाई कर रहे हैं.

अनंत-राधिका की सगाई

अनंत और राधिका की सगाई हो गई है. इस सेरेमनी में अंबानी और मर्चेंट परिवार पहुंचा.

अनंत और राधिका, सगाई में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.

अनंत ने सेरेमनी के लिए ब्लू शेरवानी को चुना था. वहीं राधिका क्रीम कलर का लहंगा पहने दिखीं.

अनंत और राधिका की सगाई दोनों की खुशी देखने लायक है. 

अंबानी और मर्चेंट परिवार के लिए ये काफी खुशी का दिन है.

Heading 2

पूरे अंबानी परिवार ने नई जोड़ी के साथ पैपराजी के सामने पोज किया.

Heading 2

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी छोटे बेटे और बहु के साथ पोज करते दिखे.

Heading 2

सगाई में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.