फोटो सोर्स: योगेन शाह
19 जनवरी 2023
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई, सामने आई पहली तस्वीर
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की आज सगाई है. अनंत, राधिका संग सगाई कर रहे हैं.
अनंत-राधिका की सगाई
अनंत और राधिका की सगाई हो गई है. इस सेरेमनी में अंबानी और मर्चेंट परिवार पहुंचा.
अनंत और राधिका, सगाई में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
अनंत ने सेरेमनी के लिए ब्लू शेरवानी को चुना था. वहीं राधिका क्रीम कलर का लहंगा पहने दिखीं.
अनंत और राधिका की सगाई दोनों की खुशी देखने लायक है.
अंबानी और मर्चेंट परिवार के लिए ये काफी खुशी का दिन है.
Heading 2
पूरे अंबानी परिवार ने नई जोड़ी के साथ पैपराजी के सामने पोज किया.
Heading 2
नीता अंबानी, मुकेश अंबानी छोटे बेटे और बहु के साथ पोज करते दिखे.
Heading 2
सगाई में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए.
ये भी देखें
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
ट्यूमर के दर्द में दीपिका, अब कैसी है हालत? पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- उनकी सर्जरी...
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल