ईशा की गोद में बेटी, सचिन-धोनी चिटचैट में बिजी, अंबानी परिवार के जश्न में डूबे मार्क जुकरबर्ग

2 March 2024

Credit: India Today\ Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश का जश्न धूमधाम से हो रहा है. जामनगर में अंबानी परिवार के फंक्शन में सितारों की धूम है. 

अंबानी परिवार में जश्न

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में पूरे अंबानी परिवार का जलवा दिखा. नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी तक ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली. 

श्वेता तिवारी 

ईशा अंबानी ने भाई और भाभी की कॉकटेल नाइट में स्टनिंग 3 डी फ्लॉवर न्यूड कस्टमाइज्ड गाउन पहना.

श्वेता तिवारी 

उन्होंने अपने लुक को सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया. चोकर स्टाइल नेकलेस और ईयररिंग्स में ईशा किसी डीवा से कम नहीं लगीं.

श्वेता तिवारी 

अब राधिका-अनंत की कॉकटेल पार्टी का इनसाइड वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कि अंबारी परिवार के फंक्शन में सेलेब्स कैसे एन्जॉय करते हैं. 

श्वेता तिवारी 

पार्टी के इनसाइड वीडियो में ईशा अंबानी अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आईं. ब्लैक फ्रॉक में उनकी लिटिल प्रिंसेस काफी क्यूट लग रही हैं. 

श्वेता तिवारी 

पार्टी के इनसाइड वीडियो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी बातों में बिजी दिखे. 

श्वेता तिवारी 

एक जगह अनंत अंबानी अपनी भांजी यानी ईशा अंबानी की बेटी को प्यार करते नजर आ रहे हैं. भांजी संग अनंत के बॉन्ड ने फैंस को खुश कर दिया है.

श्वेता तिवारी 

 श्लोका मेहता की झलक भी इनसाइड वीडियो में दिखाई दी. रेड गाउन में वो सुपर स्टनिंग लग रही हैं.

श्वेता तिवारी 

राधिका मर्चेंट मेहमानों संग बिजी दिखीं. उनकी स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

श्वेता तिवारी 

फेसबुक के फाउंडर और सीईओ Mark Zuckerberg भी अंबानी परिवार के जश्न में डूबे दिखे. पार्टी के इनसाइड वीडियो में उन्हें एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है.

श्वेता तिवारी