अनंत ने की राधिका की तारीफ, बोले- बीमारी में मेरे साथ खड़ी रही, मुझे ताकत दी

28 FEB 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का ग्रैंड अफेयर बस शुरू होने वाला है. 1-3 मार्च को जामनगर में उनका प्री-वेडिंग बैश होगा.

अनंत-राधिका की शादी

इंडिया टुडे से बातचीत में अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट की तारीफ की. वो कहते हैं- राधिका को पाकर मैं लकी हूं. वो मेरी सपनों की रानी हैं.

बचपन से मैंने सोचा था कभी शादी नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हमेशा जानवरों की देखभाल के प्रति समर्पित रहा था.

लेकिन जब मैं राधिका से मिला, मैंने पाया वो मेरी तरह ही हैं. उनमें जानवरों के प्रति उदारता और पालन-पोषण की भावना है.

अनंत को बचपन से हेल्थ इश्यूज का सामना करना पड़ा है. उन्हें ओबेसिटी है. अनंत ने बताया कि राधिका ने हेल्थ केयर की जर्नी में उन्हें भरपूर सपोर्ट किया है.

वो कहते हैं- मैंने हेल्थ इश्यूज को फेस किया है. मेरे इस मुश्किल समय में राधिका हमेशा पिलर की तरह मेरे साथ खड़ी रही हैं.

अनंत अंबानी के मुताबिक, राधिका ने उन्हें हमेशा ताकत दी. उनके पेरेंट्स ने भी कभी महसूस नहीं कराया कि वो बीमार हैं.

अनंत ने बताया परिवार के सपोर्ट की वजह से वो हेल्थ इश्यूज से लड़ने में कामयाब रहे हैं. फिर बाद में राधिका के आने से उन्हें हिम्मत मिली.

उन्होंने कहा- वो मुझे कहते हैं हिम्मत मत हारो, हमेशा लड़ते रहो. लोग तुमसे ज्यादा दर्द में हैं. इसलिए मैं भगवान का हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं.

मैंने कभी दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं दिया है. गॉसिप करना लोगों का काम है, लेकिन मेरे लिए मेरा परिवार और उनका सपोर्ट सबसे अहम है.