सलमान के ब्रोच पर आया अनंत अंबानी का दिल, धोनी संग दिखा दोस्ताना

6 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं.

सलमान-धोनी संग अनंत का दोस्ताना

शादी से पहले 5 जुलाई को कपल की संगीत सेरेमनी रखी गई, जिसमें ग्लैमर और क्रिकेट वर्ल्ड के जाने-माने लोग शामिल हुए. 

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के कई इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं. 

वायरल वीडियो में अनंत अंबानी का सलमान खान और महेंद्र सिंह धोनी संग खास बॉन्ड दिखा. 

सलमान ने जैसी ही संगीत सेरेमनी में एंट्री ली, वैसे ही अनंत ने सोफे से उठकर  उनका वेलकम किया. अनंत, सलमान के ब्रोच की तारीफ भी करते नजर आए.

इसके बाद उनका धोनी संग भी खास दोस्तान दिखा. धोनी और साक्षी के पार्टी में पहुंचते ही अनंत उन्हें अटेंड करने पहुंचे.

दोनों को किसी मुद्दे पर बातचीत करते भी देखा गया. रणबीर कपूर ने भी अनंत अंबानी को गले लगाकर संगीत फंक्शन की बधाई दी.

पार्टी में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी एक-दूसरे से गले मिलते देखा गया. 

अंबानी के जश्न की तस्वीरें और वीडियोज बता रहे हैं, वहां मौजूद हर शख्स ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी खूब एंजॉय की.