अनंत अंबानी ने दोस्तों को शगुन में दिए करोड़ों के गिफ्ट, सामने आई तस्वीर

14 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से हुई. इसके बाद 13 जुलाई को दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी सितारों ने रंग जमाया.

अनंत ने दिए महंगे गिफ्ट

नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. अनंत और राधिका ने उनके पैर हुए और मोदी ने उन्हें तोहफा भी दिया.

अनंत अंबानी की शादी में दूल्हे की तरफ से शिखर पहाड़िया, रणवीर सिंह मिजान जाफरी, शाहरुख खान, बोनी कपूर और वीर पहाड़िया शामिल हुए थे.

बारात में मिजान जफरी, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, वीर पहाड़िया संग लड़के वालों को अनंत अंबानी की घोड़ी का रास्ता रोकते देखा गया. इसके बदले उन्हें शगुन मिला.

बारात में मिजान जफरी, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, वीर पहाड़िया संग लड़के वालों को अनंत अंबानी की घोड़ी का रास्ता रोकते देखा गया. इसके बदले उन्हें शगुन मिला.

लड़केवालों की तरफ से शामिल होने सितारों और करीबी दोस्तों को अनंत अंबानी ने खूबसूरत घड़ियां गिफ्ट की हैं. रोज गोल्ड डायल वाली इन घड़ियों की कीमत करोड़ों में है.

ये फेमस लग्जरी ब्रैंड Audemars Piguet की घड़ियां हैं. 18k रोज गोल्ड से बनी इन घड़ियों में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं. 

इन लिमिटेड एडिशन की घड़ियों के 25 पीस अनंत अंबानी ने करीबियों को गिफ्ट की हैं. एक घड़ी का मार्केट प्राइस लगभग 2 करोड़ रुपये है.

वायरल वीडियो में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, शिखर पहाड़िया संग अन्य मेहमान अपनी गिफ्ट की शानदार घड़ियों को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.