9 Jan 2023
कॉलेज में कैसी दिखती थीं अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका? Unseen फोटोज
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राधिका मर्चेंट उनकी मंगेतर हैं.
राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू होंगी. राधिका बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दिखती हैं.
राधिका कॉलेज के दिनों में काफी अलग दिखती थीं. बीते सालों में उनका मेकओवर हुआ है.
सोशल मीडिया पर राधिका की बचपन की और कॉलेज के दिनों की तस्वीरें वायरल हैं.
इन फोटोज में राधिका ज्यादातर नॉन मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उनकी सिंपलिसिटी इंप्रेस करती है.
राधिका की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी हर फोटो में देखी जा सकती है. फ्रेंड्स संग मस्ती करते हुए वे नजर आईं.
राधिका का बीते सालों में लुक कितना बदला है, ये इन तस्वीरों को देखकर साफ नजर आता है.
राधिका अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं. पर उनकी क्यूटनेस आज भी बरकरार है.
राधिका और अनंत सालों से एक दूसरे को जानते हैं. अंबानी परिवार के फैमिली फंक्शंस में राधिका अक्सर नजर आती हैं.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
Cannes 2025: बिकिनी पर्स में उर्वशी ने बिखेरा जलवा, कीमत जानकर चौंकना मत